पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, सभी केन्द्रों पर होगी परीक्षा
सैयदराजा के तीन परीक्षा केंद्रों पर 1136 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
सैयदराजा में 832 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
इन कॉलेजों में रही चौकस सुरक्षा व्यवस्था
चंदौली जिले जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज भी जिले के सभी 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा करायी जाएगी। इसके लिए चंदौली, सकलडीहा और सैयदराजा के अलावा सदलपुरा के कॉलेजों में परीक्षा हो रही है।
सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस की परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शुक्रवार को 1968 परीक्षार्थियों की परीक्षा इन केंद्रों पर संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 1136 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
बता दें कि पुलिस भर्ती की परीक्षा सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा पर 600 परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रथम पाली में हुई, जिसमें 345 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए शेष 255 परीक्षार्थी परीक्षा से छोड़ दी। वहीं सैयदराजा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कुल 192 परीक्षार्थी की परीक्षा होनी थी, जिसमें 115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 77 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ी गई। साथ ही सैयदराजा क्षेत्र के तीसरे परीक्षा केंद्र राजकीय महिला महाविद्यालय पर 192 परीक्षार्थियों की परीक्षा निर्धारित थी, जिसमें 105 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई और 87 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे। पुलिस भर्ती परीक्षा 10:00 बजे से प्रारंभ हुई और 12:00 समाप्त हुई।
वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:00 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना शुरू कर दिए। जहां विधिवत चेकिंग के दौरान 3:00 से परीक्षा प्रारंभ हुई और 5:00 तक परीक्षा संपन्न कराई गई। नेशनल इंटर कॉलेज पर 600 परीक्षार्थियों के स्थान पर 335 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई और 265 परीक्षार्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि महिला राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 123 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 69 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ी गई तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 192 परीक्षार्थियों में से 113 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 79 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ी गई।
इन तीनों केंद्रों पर कल 1968 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देनी थी, जिसमें कुल 1136 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 832 परीक्षार्थियों ने इन तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा छोड़ दी । वहीं इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए 135 पुलिसकर्मी लगाए गए थे तथा इसके साथ ही साथ चार सेक्शन पीएसी भी परीक्षा केंद्रों पर तैनात थी।
वहीं इस परीक्षा के पुलिस के नोडल अधिकारी के रूप में नौगढ़ के क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा थे। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह भी क्षेत्र में भ्रमण करती रहीं।
वहीं नेशनल इंटर कॉलेज की परीक्षा की प्रभारी के रूप में पुलिस विभाग की तरफ से प्रभारी निरीक्षक शेषघर पांडेय को जिम्मेदारी दी गई थी तथा प्रशासन की तरफ से सदर विकासखंड अधिकारी के साथ-साथ बालिका इंटर कॉलेज पर नियामताबाद विकासखंड अधिकारी पुलिस के प्रभारी मुगलसराय चौकी प्रभारी को बनाया गया था।
वहीं राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्रशासन के प्रभारी के रूप में नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव तथा पुलिस के प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव मौजूद रहे। सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसके साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने तीनों परीक्षा केंद्रों का दौरा कर वहां की स्थिति को देखा और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।