पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले चंदौली पुलिस की तैयारी, इन 20 नकल माफियाओं पर है पुलिस की नजर    

चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस ने 20 से ज्यादा नकल माफियाओं की पूरी कुंडली तैयार कर ली है।
 

  20 से ज्यादा नकल माफियाओं की पूरी कुंडली तैयार

ज्यादातर 30 से 40 वर्ष के युवा हैं शामिल

परिजनों और दोस्तों पर भी नजर

चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस ने 20 से ज्यादा नकल माफियाओं की पूरी कुंडली तैयार कर ली है। उनकी हरकतों पर विभिन्न माध्यमों से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने उनके पहचान वालों को भी रडार पर लिया है। यहां तक पुलिस की जांच के दायरे में वे लोग भी शामिल हैं, जिनके ऊपर परीक्षाओं में नकल कराने को लेकर दूसरे जिले में मुकदमें दर्ज हैं और मूल रूप से रहने वाले चंदौली जनपद के हैं।


बता दें कि जिले में पहले चरण में 23 से 25 अगस्त तक और दूसरे चरण में 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें कुल 3576 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में परीक्षा दस केंद्रों पर होगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पुलिस ने सेंटर पर कड़े इंतजाम किए है। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। इसके अलावा जिले में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सभी की हिस्ट्रीशीट तैयार कर ली है। विभिन्न माध्यमों से उन पर सर्विलांस रखा जा रहा है। उनकी वास्तविक स्थिति को भी देखा जा रहा है। कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है।

इस संबंध में एडिशनल एसपी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। नकल माफियाओं की पूरी कुंडली तैयार कर ली गई है। इसके अलावा उन पर लगातार नजर भी रखी जा रही है।