एसपी साहब दिलवा दीजिए पुलिस परीक्षा ड्यूटी का पैसा, नहीं तो दिया जाएगा धरना
पुलिस आरक्षी परीक्षा में ड्यूटी करने वालों की मांग
कब मिलेगा परीक्षा ड्यूटी का पैसा
एक सप्ताह से इंतजार कर रहे हैं शिक्षक व कर्मचारी
चंदौली जिले में हुई 17 और 18 को आगामी पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा में जितने भी अध्यापकों ने परीक्षा की ड्यूटी की है, उनको पेमेंट का इंतजार करना पड़ रहा रहै। पुलिस विभाग ने परीक्षा के दौरान ड्यूटी के लिए दिया जाने वाला पैसा अभी तक नहीं दिया है। इससे ड्यूटी करने वाले लोग नाराज चल रहे हैं।
बताते चलें कि माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को चुस्ती और दुरस्ती से परीक्षा करने के लिए लगाया गया था जबकि अध्यापकों का कहना है कि परीक्षा से पहले बोला गया था कि आप लोगों को पेमेंट परीक्षा समाप्त होते ही उसी दिन कर दिया जाएगा । परन्तु आज लगभग एक सप्ताह पूरे होने वाले हैं। उसके बावजूद भी अभी तक हम लोगों का पेमेंट नहीं हो सका है।
साथ ही कहा कि दो पाली में होने वाली परीक्षा के समय ना तो किसी प्रकार की लंच व्यवस्था की गई थी और न हीं खाने-पीने का कोई इंतजाम था। ऐसे में लोगों ने पूरे दो दिनों तक 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ी थी। जब पेमेंट देने की बात आई तो प्रशासन ने यह कहकर पीछा छुड़ा लिया कि इसका पेमेंट आप लोगों को अगले दिन कर दिया जाएगा। अब तक लगभग एक सप्ताह पूरे होने वाले हैं और अभी तक हम लोगों का पेमेंट आरक्षी परीक्षा का नहीं हो पाया है।
वहीं पर अध्यापकों का कहना है कि अपना काम निकालकर पुलिस प्रशासन लापरवाह बन गया है। इसी वजह से ऐसा देखने को मिलता है कि लोग ऐसी परीक्षाओं में ड्यूटी से कतराते हैं, क्योंकि प्रशासन आश्वासन देकर लोगों को ठगने लगता है।
वहीं पर अध्यापकों व ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगों का परीक्षा का पैसा अगर समय रहते नहीं दिया जाता है तो हम लोग जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।