5 अगस्त को होगी 54 संविदा बस चालकों की भर्ती, अबकी बार सैयदराजा में होगी भर्ती
​​​​​​​

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को चलाने के लिए संविदा बस चालकों की भर्ती कराने का प्लान तैयार किया गया है। 
 

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में भर्ती

 संविदा पर ड्राइवर की भर्ती

 5 अगस्त को सैयदराजा में होगी भर्ती

 

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को चलाने के लिए संविदा बस चालकों की भर्ती कराने का प्लान तैयार किया गया है। अबकी बार यह भर्ती पांच अगस्त दिन सोमवार को सैयदराजा के गांधी आश्रम में होगी। इसके लिए समय से इच्छुक लोग पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं। 


आपको बता दें कि  5 अगस्त को सैयदराजा के गांधी आश्रम में संविदा बस संचालकों के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक व्यक्तियों को अपने लाइसेंस व शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर वहां जाना है। इच्छुक चालक अपने मूल दस्तावेज के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। 


इस सम्बन्ध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिले में खाली 54 पदों पर संविदा पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कक्षा आठ पास इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज के साथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यह भर्ती तत्काल की जानी है और पात्रों को इमानदारी से मौका मिलेगा।