UPPSC PCS प्री-परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा
PCS प्री-परीक्षा के लिए बनाए गए थे 12 सेंटर
फॉर्म भर कर परीक्षा देने नहीं आए आधे से अधिक परीक्षार्थी
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आज आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक चली।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद मैदान में उतरे। उन्होंने महेंद्र टेक्निकल कॉलेज और बबुरी रोड स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच भी की।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को हर हाल में निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन रूप से संपन्न कराया जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई थी। यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखा गया ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित किया कि पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण और सकुशल वातावरण में संपन्न हो।
परीक्षा के आंकड़ों के अनुसार, कुल 5208 परीक्षार्थियों में से अनुपस्थिति दर काफी अधिक रही। प्रथम पाली में 2355 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 2853 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में 2337 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 2871 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उपस्थिति कम होने के बावजूद, प्रशासन ने दोनों पालियों को सफलता पूर्वक और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न करा लिया।