मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के 800 मीटर दौड़ में वाराणसी के सुमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गाजीपुर के अनिल बिंद द्वितीय और अश्विनी सिंह यादव तृतीय स्थान पर रहे।
 

वाल्मीकि इंटर कॉलेज में हुआ दो दिवसीय एथलेटिक्स आयोजन

वाराणसी के खिलाड़ियों ने जीते सर्वाधिक पदक

पोल वाल्ट और पदचालन में चंदौली के खिलाड़ियों ने जीते पदक

चंदौली जिले के बलुआ स्थित वाल्मीकि इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय 69वीं मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकतर इवेंट्स में बाजी मारी। रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

डॉ. राय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। वहीं, पूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह ने कहा कि छात्र जिस उत्साह और समर्पण से खेलों में भाग ले रहे हैं, वह उनके उज्जवल भविष्य का संकेत है।

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के 800 मीटर दौड़ में वाराणसी के सुमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गाजीपुर के अनिल बिंद द्वितीय और अश्विनी सिंह यादव तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में वाराणसी के शरद वर्मा अव्वल रहे, जबकि हरीश चौधरी और जौनपुर के शुभम सरोज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में वाराणसी के हरित चौधरी प्रथम, शरद शर्मा द्वितीय और जौनपुर के स्वप्निल कुमार तृतीय रहे।

लंबी कूद में जौनपुर के स्वप्निल कुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि वाराणसी के विकास कुमार और ऋषभ सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में गाजीपुर के आदित्य यादव प्रथम, वाराणसी के सुमित यादव द्वितीय और जौनपुर के श्रेयांश यादव तृतीय रहे।

3000 मीटर दौड़ में चंदौली के शुभम कुमार गोंड ने बढ़त बनाई, जबकि गाजीपुर के आदित्य यादव और वाराणसी के सत्यम सिंह पीछे रहे। ऊंची कूद में वाराणसी के ऋषभ सिंह प्रथम, शिखर सिंह द्वितीय और चंदौली के अमित यादव तृतीय स्थान पर रहे।

पद चलन (3 किमी) में वाराणसी के विपिन सिंह पटेल प्रथम, चंदौली के जितेंद्र प्रजापति द्वितीय और गाजीपुर के आफताब तृतीय रहे। पोल बाल्ट में चंदौली के निरंजन पासवान ने पहला स्थान पाया, जबकि वाराणसी के शिखर और अभिषेक पाल दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

इस दौरान धनंजय सिंह, संत सेवक सिंह, डॉ. राजेश यादव, मनोज वर्मा, श्यामसुंदर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने दिया।