दिल्ली के लिए शुरू हुई चंदौली डिपो की बस सेवा, जिले से नहीं कैंट से जाया करेगी बस

परिवहन निगम के चंदौली डिपो ने दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की है। वाराणसी के कैंट बस अड्डे से रोज 52 सीट वाली बस चलेगी, जो सुल्तानपुर, लखनऊ और आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
 

नाम चंदौली का और सेवा बनारस से

वाह रे परिवहन विभाग की योजना

चंदौली डिपो से दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत

वाराणसी कैंट से रोजाना चलेगी 52-सीटर बस

15 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली

चंदौली जिले के परिवहन निगम के चंदौली डिपो ने दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की है। वाराणसी के कैंट बस अड्डे से रोज 52 सीट वाली बस चलेगी, जो सुल्तानपुर, लखनऊ और आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में अभी कम संख्या में यात्री मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जिला बनने के 26 साल बाद भी चंदौली डिपो का संचालन वाराणसी से ही होता है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली डिपो से 40 बसों का संचालन हो रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली तक बस चलाने की योजना बनाई गई थी। 18 दिसंबर से वाराणसी के कैंट से यह सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की गई थी, जिसके अब जारी रखा जाएगा।

बताते चलें कि एआरएम ने बताया कि 52 सीटर बस कैंट से दोपहर 1:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह सुल्तानपुर, लखनऊ और आगरा होते हुए 15 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी। वाराणसी-दिल्ली बस सेवा में तीन बसें लगाई गई हैं। दिल्ली का किराया 1270 रुपये रखा गया है।

24 दिसंबर को दिल्ली के लिए नहीं मिली एक भी सवारी

वाराणसी-दिल्ली बस सेवा कैंट से 18 दिसंबर को शुरू की गई थी। छह दिन तक तो 15-20 सवारियां मिलीं लेकिन 24 दिसंबर को दिल्ली की एक भी सवारी नहीं मिली।  इसके चलते बस को लखनऊ तक ही चलाया गया। अधिकारियों के अनुसार प्रचार-प्रसार के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

इस संबंध में चंदौली एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली डिपो से पहली बार दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। वाराणसी के कैंट स्टेशन से रोज दोपहर में दिल्ली के लिए बस जाएगी। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।