करवत ग्राम सभा में अवैध प्लाटिंग, चला प्राधिकरण का बुलडोजर
 

वीडीए जोन पांच जोनल अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि करवत क्षेत्र में हुई पांच बीघा की प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। वहीं अवैध प्लाटरों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।
 

अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग के विरुद्ध वीडीए का एक्शन

ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत

ग्रामीण क्षेत्रों में खेती की जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का धंधा

चंदौली जिले व वाराणसी क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग के विरुद्ध वीडीए की टीम ने शुक्रवार को करवत ग्राम सभा क्षेत्र में हुई पांच बीघे की प्लाटिंग को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध प्लाटरों में हड़कंप मचा रहा । लगातार अभियान के बाद भी बिल्डर्स अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं और लोगों को गलत तरीके जमीनें बेंच रहे हैं। प्राधिकरण ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि नगर से सटे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती की जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है। वीडीए की टीम सूचना पर शुक्रवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत ग्राम सभा में पहुंची । टीम ने पुलिस की मौजूदगी में खेतों में बनी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते टीम ने जेसीबी मशीन से पांच बीघे की प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

वीडीए जोन पांच जोनल अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि करवत क्षेत्र में हुई पांच बीघा की प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। वहीं अवैध प्लाटरों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। आगे भी अवैध प्लाटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।