पूर्व सैनिकों का मोटिवेशनल सेशन, जिलाध्यक्ष कैप्टन यादव बोले- सेना का अनुशासन अपनाने से कोई नहीं रोक सकता सफलता

चंदौली के सीबीएस कोचिंग सेंटर में वेटरन्स एसोसिएशन ने छात्रों को मोटिवेशनल स्पीच दी। पूर्व सैनिकों ने सेना के अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया और छात्रों को करियर मार्गदर्शन दिया। कोचिंग प्रबंधक ने सैनिकों का आभार प्रकट किया।

 
 

पूर्व सैनिकों ने दिया सफलता का मंत्र


वेटरन्स एसोसिएशन का मोटिवेशनल स्पीच


सेना का अनुशासन सफलता की कुंजी


सीबीएस कोचिंग छात्रों को किया प्रेरित


स्कूलों में मोटिवेशनल क्लास की मांग

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सीबीएस कोचिंग सेंटर में रविवार को वेटरन्स एसोसिएशन (पूर्व सैनिकों का संगठन) द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके लक्ष्य के प्रति संकल्पित करना और सफलता प्राप्त करने के लिए सेना के अनुशासन और जीवनशैली के महत्व से अवगत कराना था।

सैनिक जीवनशैली सफलता की कुंजी
वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अगर छात्र अपने जीवन में सैनिकों का रहन-सहन और अनुशासन उतार लें, तो उन्हें किसी भी क्षेत्र में सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने छात्रों को सेना में करियर बनाने के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी (जारीकर्ता) ने अनुशासन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "सेना में अनुशासन का बड़ा महत्व है। अनुशासन देश को महान बनाता है।" उन्होंने छात्रों से अपील की कि यदि वे अपने जीवन में अनुशासन का ध्यान रखेंगे, तो सफलता उनके कदम चूमेगी। उन्होंने घोषणा की कि वेटरन्स एसोसिएशन अब सरहद पर सेवा के बाद देश के अंदर अपने नौनिहालों को देश के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी निभाएगा और जिले के स्कूलों में भी मोटिवेशनल स्पीच देने का काम करता रहेगा।

प्रेरणा स्रोत बने पूर्व सैनिक
सीबीएस कोचिंग सेंटर के प्रबंधक और निदेशक धनंजय सिंह ने वेटरन्स एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्कूल-कॉलेजों में पूर्व सैनिकों की मोटिवेशनल क्लासेज नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने बीच सैनिकों को पाकर छात्रों को काफी प्रेरणा मिलती है और वे इनके जीवन से सीख लेकर अपने लक्ष्य के प्रति अधिक संकल्पित हो जाते हैं।

इस अवसर पर नगर के समाज सेवी और रक्तदाता सरदार सतनाम सिंह ने भी देश में सैनिकों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। तमाम पूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव और विचार छात्र-छात्राओं और अध्यापकों संग साझा किए। छात्रों ने भी सैनिकों से सवाल-जवाब किए और अपनी शंकाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी सतनाम सिंह ने की। कार्यक्रम के अंत में, सीबीएस कोचिंग के प्रबंधक ने सम्मिलित पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने भी सैनिकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने विचार प्रकट किए, जिससे पूरा माहौल प्रेरणा और देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। इस अवसर पर कई प्रमुख पूर्व सैनिक मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर यादव राजवंत, प्रदेश महा सचिव दिलीप सिंह आदि शामिल थे।