विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम जारी, पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा है लाभान्वित 
​​​​​​​

चंदौली जिले में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जनपद के विकास खण्ड लोगो को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।
 

योजनाओं के संतृप्तीकरण का सिलसिला जारी

आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम

एलईडी वैन के माध्यम से हो रहा योजनाओं का प्रचार

 

चंदौली जिले में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जनपद के विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत मुस्तफापुर, तड़िया विकास खण्ड चकिया के ग्राम पंचायत पचफेड़िया, नेवाजगंज, विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत बसारिकपुर, बसंतपुर, नियामताबाद के ग्राम पंचायत सतपोखरी, दुलहीपुर व विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत लक्षिनपुर, बरवाडीह, परसहवां, बजरडीहा में लोगो को एलईडी वैन के माध्यम जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया गया।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।इस क्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


इस दौरान पूर्व में लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार आया इस संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए गए।सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ "उनकी कहानी उनकी जुबानी" के क्रम में उनके अनुभव को भी उपस्थित लोगों ने सुना।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद में कुल 06 एलईडी वैन के माध्यम से प्रतिदिन 12 ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन मानस को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के  वंचित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो। 

इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।