चंदौली समाचार का स्टिंग ऑपरेशन, ऐसे ठेकेदारों से पैसे मांग रहे वन विभाग वाले, सुन लीजिए पूरी डील

चन्द्रप्रभा सेंचुरी एरिया के आरक्षित वन क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदारों से पाइपों को डालने पर एक वनरक्षक द्वारा अवैध वसूली का करने का आडियो वायरल हुआ है।
 

चंदौली में क्यों फेल हो रहा है जल जीवन मिशन

डीएम साहब सुन लीजिए वसूली का ऑडियो

पाइप डालने के लिए मांग रहे पैसे

वन विभाग के लोग मांग रहे पैसे

रफा दफा करने के लिए 50 हजार की डीलिंग


चकिया और नौगढ़ तहसील में जल जीवन मिशन योजना  कागजों में दिख रहा है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने इस मामले में नाराजगी प्रकट करते हुए विभागीय अधिकारियों की टीम भी गठित किया है लेकिन तीन महीने के बाद भी अभी सर्वे का काम चल रहा है। इधर ठेकेदारों को मुकदमे का भय  दिखाकर वन विभाग के अधिकारी किस तरह से वसूली कर रहे हैं इसका एक स्ट्रिंग ऑपरेशन चंदौली समाचार ने किया है।
 चन्द्रप्रभा सेंचुरी एरिया के आरक्षित वन क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदारों से पाइपों को डालने पर एक वनरक्षक द्वारा अवैध वसूली का करने का आडियो वायरल हुआ है।

<a href=https://youtube.com/embed/RY7qKjstBDg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RY7qKjstBDg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


आपको बता दें ठेकेदारों से वसूली करने वाला व्यक्ति विभाग का वनरक्षक है जो शिकारगंज में तैनात है। बताया जा रहा है कि इसमें उडाका दल सहित कई अधिकारी शामिल है। ऑडियो में दो लोग आपस में बात कर रहे हैं। पैसे वसूल करने वाला कह रहा है कि हम भीख नहीं मांग रहे हैं, बार -बार आफिस बुला रहा है। जब कि देने वाला सरकारी काम बता रहा है। वह पचास हजार रुपए तक देने को तैयार है।
दरअसल, चंद्रप्रभा रेंज के अन्तर्गत शिकारगंज बैरियर पर तैनात ओमप्रकाश नामक वनकर्मी पहाड़ियों पर उत्खनन कराने हेतु हर महीने वन विभाग के अफसरों के लिए वसूली करता है। ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डीएफओ रामनगर के पद पर तैनात रणबीर मिश्रा का कहना है कि फिलहाल ये मामला संज्ञान में नहीं है। ऑडियो दिखवा कर उसका परीक्षण करवाने के बाद में ही कुछ कहा जा सकता है। सच्चाई होने पर कार्रवाई की जा सकती है।