कुर्सी पर बैठकर खुलेआम घूस लेता लेखपाल, कैमरे में कैद हो गयी है हरकत, तहसील कार्यालय में मचा है हड़कंप
 

यह  मामला चकिया तहसील के कार्यालय का है, जहां हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में बाबू का कार्य देख रहे लेखपाल ने आवेदक से 15 सौ रुपये का फिक्स रेट बताकर पैसा लिया।
 

चकिया में हैसियत प्रमाण पत्र का फिक्स है रेट

1500 लेने के बाद ही कुछ करता है लेखपाल

खुलेआम पैसे लेने का वीडियो हो रहा है वायरल

जांच कर एसडीएम करेंगे कार्रवाई
 

 

चंदौली जिले की चकिया तहसील कार्यालय में बैठा एक लेखपाल बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करता है। वह कुर्सी पर बैठकर सरेआम घूस लेता है। तभी वह कोई काम करने की हामी भरता है। इसी हरकत से नाराज एक व्यक्ति ने उसकी करतूत उजागर करने की सोची और पैसे लेने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

<a href=https://youtube.com/embed/YdPb_TnO4hg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/YdPb_TnO4hg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640"> <a href=https://youtube.com/embed/YdPb_TnO4hg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/YdPb_TnO4hg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बताते चलें कि चकिया तहसील के लेखपाल की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह  मामला चकिया तहसील के कार्यालय का है, जहां हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में बाबू का कार्य देख रहे लेखपाल ने आवेदक से 15 सौ रुपये का फिक्स रेट बताकर पैसा लिया। पूरा पैसा नहीं देने के कारण पिछले कई दिनों से आवेदक को  इधर-उधर दौड़ा रहा था। आवेदक ने काम के एवज में जब रुपये दिये तो उसका वीडियो भी बनाकर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस संबंध में  एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है और अब जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

अब देखना यह है कि एसडीएम साहब इसमें किस तरह की क्या जांच करते हैं और लेखपाल पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं।