अबकी बार फेल होंगे या पास एसडीएम विराग पांडेय, 1 जून को होगा फैसला
​​​​​​​

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दुलहीपुर व सतपोखरी कस्बे में एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली अभियान के माध्यम से भ्रमण करते हुए लोकसभा चुनाव में लीडर होकर मतदान करने की अपील की गई
 

चंदौली के इन गांवों के मुस्लिम नहीं लेते मतदान में दिलचस्पी

अधिकांश लोग ज्यादा नहीं करते हैं मतदान

SDM विराग पांडेय ने 4 बार चलाया है जागरूकता अभियान

ग्राम प्रधान बोले- हमारे लिए शर्म की बात 

 

चंदौली जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दुलहीपुर व सतपोखरी कस्बे में एसडीएम विराग पांडेय के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली अभियान के माध्यम से भ्रमण करते हुए लोकसभा चुनाव में लीडर होकर मतदान करने की अपील की गई, रैली के दौरान कस्बे के विभिन्न जगह से गुजरते हुए मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं और कर्मचारियों ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नायब तहसीलदार ने नारे लगाए, कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में चन्दौली सीट पर भी मतदान होना है। और लोकसभा चुनाव को कुछ ही वक्त बचा है, वही पीडीडीयू नगर  मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दुल्हीपुर व सतपोखरी कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोग वोट देने के लिए घर से नहीं निकाल पाते हैं। पूर्व में 2019 लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग मतदान करने के लिए कोई दिलचस्प नहीं दिखाते है, जिसकी वजह से सिर्फ 30% दुलहीपुर व सतपोखरी के बूथ पर वोटिंग हुई थी। जबकि विधानसभा 2022 में मुस्लिम समुदाय के लोग 32 से 35% वोट किए थे। 

एसडीएम विराग पांडेय ने इन क्षेत्रों में चार बार जाकर मतदाता को जागरूक किया है। साथ ही कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान करने एवं सशक्त सरकार का निर्णय करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। वहीं नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने मतदाता को जागरुक करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमानदार से सरकार बनाएंगे,मतदान से अब जागो प्यारे मतदाता वोट हमारा अधिकार कभी ना करें इसका बहिष्कार।

 मतदान जागरूकता के लिए 4 प्रयास कर चुके एसडीएम 


इस दौरान पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि इस गांव में वोट बढ़ाने के लिए कई बार प्रयास किया गया यहां पर बहुत कम ऐसे लोग हैं जिनका वोटर लिस्ट में नाम दर्ज न हो। बीएलओ और प्रधान के सहयोग से इन लोगों का नाम जोड़ा गया। उसी को देखते हुए 1 जून को अपने-अपने बूथों पर जाइए और अपने मत अधिकार का प्रयोग करिए। पिछले साल 2019 और 2022 में इस गांव में 33%और  34% मतदान हुआ था।

कहा कि इस बार आप लोग अपने-अपने बूथ पर जाकर शत प्रतिशत वोट करिए, और कोई भी  मतदाता ऐसा ना हो जो मतदान का प्रयोग ना कर सके। जो लोग बाहर कमाने के लिए या कोई भी व्यवसाय के लिए गए हैं उनको भी फोन करके 1 जून को जरूर बुलाएं। 

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनाव देश का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें जाति, धर्म और मजहब से उपर उठकर भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। एक-एक वोट देश को नई दिशा देने में कामयाब होगा। कहा कि 18 साल पूर्ण कर मतदाता बनने वाले युवाओं को बिना किसी भय, भ्रांति के साथ निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन हर स्तर मतदाताओं के सहयोग और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है।

ग्राम प्रधान बोले- हमारे लिए बहुत शर्म की बात 


सतपोखरी गांव के ग्राम प्रधान  हमीदुल्लाह अंसारी ने ग्रामीणों से  मतदान को लेकर कहा कि बहुत शर्म की बात है कि हमारे गांव से 32% वोटिंग होती है, जबकि हम लोगों को 60 से 65% मतदान करना चाहिए। कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व रोज नहीं आता है। आपको अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए 5 साल में मौका एक बार मिलता है।  आप लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने चार बार मतदान जागरूकता को लेकर एसडीएम विराग पांडेय का शुक्रिया अदा किया और अबकी बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।