सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ढाई लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
अर्बन क्रूजर से करता था शराब की तस्करी
बिहार का शातिर तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी बिहार जा रही शराब,
चंदौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा वाहन अर्बन क्रूजर से अवैध अंग्रेजी शराब लगभग 210 लीटर बरामद करते हुए एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया । बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशो व निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा वाहन अर्बन क्रूजर से अवैध अंग्रेजी शराब लगभग 210 लीटर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 104/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार आज उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी धरौली मय हमराह चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम एनएच 02 हाईवे नौबतपुर पिकेट के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार अर्बन क्रूजर टोयोटा का चालक तेजी से वाहन को चलाते हुए आ रहा था कि पुलिस वालों को देखते ही अचनाक गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को पकड़ लिया गया । मौके पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी उपरोक्त को चेक किया गया तो उक्त वाहन में से अवैध नाजायज अंग्रेजी शराब 1. अंग्रेजी शराब BLENDER PRIDE व्हीस्की की कुल 48 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML , 2.ROYAL STAG सुपर व्हीस्की की कुल 155 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML 3.Red lable कुल 56 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML 4. Anti Quity की कुल 12 बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML बरामद हुआ ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या104/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम राहुल कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम महजपुरा थाना व्रिकम जिला पटना बिहार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सत्यनाराण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा सहित उप निरीक्षक आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल देवेन्द्र मौर्या, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल विष्णु प्रजापति, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद सम्मलित रहे ।