डीएम व एसपी के सामने पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या की कोशिश, जानिए क्या है मामला
संपूर्ण समाधान दिवस पर न्याय न मिलने से परेशान थी महिला
बात न सुनने के कारण पीड़ित महिला ने छिड़क लिया पेट्रोल
आत्महत्या करने का किया प्रयास तो तत्काल हो गयी सुनवाई
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में संपूर्ण समाधान दिवस में परेशान महिला मधु देवी पत्नी उमेश बिंद ने डीएम व एसपी के सामने पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने की प्रयास किया। वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने पेट्रोल से भरे डब्बे को छीन कर महिला को बचा लिया।
बता दें कि लगातार मधु देवी द्वारा जमीन पर दबंग प्यारेलाल पिता स्व. मालू तथा राजेंद्र पिता लालजी के द्वारा कब्जा किए जाने और कृषि करने जा रही महिला को उसके खेत तक न जाने के मामले को लेकर महिला मधु देवी 2 साल से थाना में तहसील के साथ-साथ गोरखपुर की भी चक्कर लगा चुकी थी। लेकिन कोई फरियाद सुन नहीं रहा था।
आज जब वह संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची और जैसे ही प्रार्थना पत्र दी तो अधिकारीगण उसकी बात नहीं सुन रहे थे। तो उसे अपनी बातों को रखने के लिए अपने पास पेट्रोल से भरा डिब्बा भी रखी थी। जिससे पेट्रोल छिड़कर आत्महत्या करने की प्रयास करने लगी। लेकिन वहां मौजूद नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पेट्रोल भरा डब्बा और माचिस उससे छीन कर उसे रोक लिया गया। जिससे यह बड़ी घटना घटित होने से बच गई।