मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना का उठाएं लाभ, अब 3 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
5 अगस्त से संचालित की गई नयी योजना
सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम का पा सकते हैं लाभ
अब 3 सितंबर 2024 तक महिला मत्स्य पालक कर सकती हैं आवेदन
यहां पढ़े पूरी जानकारी
चंदौली जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना (सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना) को प्रारम्भ किया गया है। जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक थी। परन्तु निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा योजना में आवेदन हेतु तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इस संबंध में सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना (सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना) को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत मत्स्यबीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पटटे पर अंवाटित तालाब की महिला मत्स्यपालक जिनके पास तालाब की पटटा अवधि कम से कम 05 वर्ष अवशेष हो, पात्र होंगे। परियोजनान्तर्गत 0.50 हेक्टेयर के तालाब में 2 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एयरेटर एवं 1.00 हेक्टेयर या उससे बडे तालाब हेतु अधिकतम दो एयरेटर पर महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब के वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हेक्टेयर हो, उनकी उत्पादकता में वृध्दि हेतु अनुदान दिया जायेगा।
इस बात पर आप जरुर ध्यान दें कि योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालको के लिए संचालित की गई है। आनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 05 अगस्त 2024 से खोला गया है जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक थी। परन्तु निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा योजना में आवेदन हेतु तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रूपया 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।
वही योजनान्तर्गत अन्य विवरण तथा आवेदन की प्रक्रिया व आवश्यक अभिलेख की जानकारी विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर देखी जा सकती है। विस्तृत जानकारी चंदौली में बिछिया स्थित विभागीय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।