चंदौली जिले में होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव, 15 से 29 वर्ष के पुरुष तथा महिला कलाकार करेंगे शिरकत
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कर रहे आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ होंगी कई और प्रतियोगिताएं
जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में करें संपर्क
चंदौली जिले में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी. चन्दौली की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक विकास भवन में आहूत की गई।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महानिदेशालय, युवा कल्याण से प्राप्त समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुये दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को स्थान-कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली में सकुशल सम्पन्न करानें के लिये निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समन्वय बना कर इस पूरे कार्यक्रम को भव्यता से पूर्ण कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों के अतिरिक्त पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग से सम्पर्क कर कार्यक्रम को और उत्कृष्ट ढंग से सम्पादित कराये जाने का निर्देश दिया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीतीश कुमार राय ने बताया कि इस जनपद स्तरीय युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के पुरुष तथा महिला कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकनृत्य (एकल / समूह), लोकगीत (एकल / समूह) एवं जीवन कौशल के अन्तर्गत कहानी, कविता, चित्रकारी एवं डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ष साइंस मेला का भी आयोजन किया जाएगा। इस साइंस मेला में जनपद के युवा वैज्ञानिक अपने नवाचार का प्रदर्शन कर सकेगें। सभी विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को मण्डल, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इच्छुक अभ्यर्थी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
विकास भवन, चन्दौली में आयोजित बैठक में जिला सूचना अधिकारी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।