युवा उत्सव में चकिया ब्लॉक ने मारी बाजी, बरहनी को मिला दूसरा स्थान
युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का आयोजन
ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करने की योजना
विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
सीडीओ ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
चन्दौली जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद-चन्दौली द्वारा ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, प्रदेश की परम्परागत लोक संस्कृतियों की प्रस्तुति, ग्रामीण युवा कलाकारों को बदलते सांस्कृतिक परिवेश के सन्दर्भ में तैयार किये जाने हेतु, एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 9 नवम्बर, 2023 को स्थान श्री यमुना इण्टर कालेज कटसिला चन्दौली के प्रांगण में किया गया।
बताते चलें कि युवा उत्सव का शुभारम्भ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, चन्दौली के कर कमलों द्वारा माँ सरस्तवती के तैल्य चित्र माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर किया गया। प्रतिभागी कलाकारों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय कहा गया कि जनपद में अपार प्रतिभायें छिपी हुई हैं उन प्रतिभाओं को खोजने का कार्य युवा कल्याण विभाग, द्वारा किया जाता है। छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर विविध विधाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही साथ मण्डल एवं राज्य स्तर पर अपना परचम लहरानें की शुभकामनायें दी गयी।
मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा कल्याण की अधिकारी सुश्री सुभाषिनी द्वारा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् भेट किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि वह राष्ट्र निर्माता है। वर्तमान समय युवाओं का ही है। युवा जितना विकास करेगें । समाज का उतना ही विकास होगा।
युवाओं में समाजिकता, चारित्रिक विकास स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा आपसी सौहार्द विकसित करने की प्रेरणा दी गयी। आगुंतक कलाकारों अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभेच्छा व्यक्त की गयी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भुवनेश्वर सिंह जी एवं विद्यालय के शिक्षकगण, सकलडीहा पी०जी० कालेज, सकलडीहा के शिक्षक अनिल कुमार तिवारी एवं यज्ञनाथ पाण्डेय निर्णायक के भूमिका में रहे। कार्यक्रम के प्रभारी अनिश सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चहनिया एवं संचालन श्री रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण द्वारा किया गया है।
उक्त अवसर पर श्रीमती दिशा वेताल, श्री राजन कुमार यादव, सुनिल कुमार, राहुल कुमार वर्मा, श्वेतांक मिश्रा, श्री अजीत कुमार, कनिष्ठ सहायक इन्द्रदेव कुमार भारती, राजेश यादव, सियाराम, प्रेमशंकर आजाद, झलमल, बन्दना, प्रियंका, अंजली, ओमप्रकाश, जोगेन्द्र, राममूरत, संतोष कुमार, विश्राम पाल, अशोक कुमार, इम्तियाज, सुभाष, आदि लोग उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता लोकनृत्य समूह विकास खण्ड-चकिया प्रथम, विकास खण्ड-बरहनी द्वितीय, लोकनृत्य एकल संस्कृति यादव विकास खण्ड-चकिया प्रथम, अंजली कुमारी बरहनी द्वितीय, लोकगीत समूह विकास खण्ड-चकिया, प्रथम्, विकास खण्ड-बरहनी द्वितीय, लोकगीत एकल-प्रतिभा मिश्रा, नियामाताबाद प्रथम, भूमि सिंह विकास खण्ड-शहाबगंज द्वितीय, कीर्ति गोड़ विकास खण्ड-सकलडीहा तृतीय, भाषण-विनोद विश्वकर्मा विकास खण्ड-चकिया प्रथम, अजय कुमार नौगढ़ द्वितीय, अभिषेक चौबे नौगढ़, कहानी लेखन अजय कुमार, नौगढ़ प्रथम्, नियामत अली विकास खण्ड-सकलडीहा द्वितीय, संध्या कुमारी बरहनी तृतीय, फोटोग्राफी सानिया बानो विकास खण्ड-बरहनी प्रथम, गुरमीत कुमार विकास खण्ड-चहनिया द्वितीय, पोस्टर निर्माण श्रद्धा सिंह विकास खण्ड-धानापुर प्रथम, लवली विकास खण्ड-नियामताबाद द्वितीय, तन्नू पाण्डेय विकास खण्ड-बरहनी तृतीय स्थान प्राप्त किये। उक्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।