सड़क पर वसूली करते रहने के लिए घूमती है 112 नंबर की पुलिस, देख लीजिए ताजा वीडियो
 

सकलडीहा सैयदराजा मार्ग के डिघवत गांव के समीप 112 नंबर की पुलिस गाड़ी खड़ा करके सैयदराजा से अवैध बालू लेकर जाने वाले ट्रैक्टर चालकों को बुलाकर खुलेआम वसूली करती है।
 

अवैध बालू ढोने वाले ट्रैक्टरो से करती है वसूली

112 नंबर की पुलिस से सिपाही रास्ते में करते हैं यही काम

गाड़ी रोककर पैसा देने आते हैं ट्रैक्टर के ड्राइवर

वीडियो हो रहा है वायरल
 

चंदौली जिले में पुलिस के सिपाही और दरोगा अगर वर्दी में है और सरकारी गाड़ी पर सड़क पर घूम रहे हैं तो वह लोगों की मदद करें या ना करें इस दौरान अवैध वसूली करने पर पूरा ध्यान रखते हैं। वह रास्ते में बालू-मिट्टी या कोई और सामान ढ़ोने वाले ट्रैक्टरों या अन्य सामान को ले जाने वाली गाड़ियों से बंधी-बधाई रकम की वसूली करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 112 नंबर की पुलिस की गाड़ी बालू के ट्रैक्टर से वसूली करती दिखाई दे रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/delwCpG1m9A?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/delwCpG1m9A/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

चंदौली जनपद के सकलडीहा सैयदराजा मार्ग के डिघवट गांव के समीप सोमवार को बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों से खुलेआम 112 नंबर की पुलिस वसूली कर रही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि सकलडीहा सैयदराजा मार्ग के डिघवत गांव के समीप 112 नंबर की पुलिस गाड़ी खड़ा करके सैयदराजा से अवैध बालू लेकर जाने वाले ट्रैक्टर चालकों को बुलाकर खुलेआम वसूली करती है। जिसका परिणाम है कि अवैध बालू की ढुलाई का धंधा जोरों पर चल रहा है। इस अवैध धंधे से जहां सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं आए दिन दुर्घटना भी होती रहती हैं, लेकिन पुलिस के सिपाही इन सब बातों से दूर अपनी वसूली में मस्त हैं,  जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना रहता है।