देखिए वीडियो : एक तो चोरी दूसरे सीना जोरी, कैसे धमका रहे हैं अशोक इंटर कॉलेज के मैनेजर
कई छात्र अबकी बार यूपी बोर्ड की परीक्षा देने से वंचित
गड़बड़ी होने के कारण इन छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया
चंदौली जिले के बबुरी इलाके में स्थित अशोक इंटर कॉलेज के कई छात्र अबकी बार यूपी बोर्ड की परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कालेज प्रबंधन या बोर्ड के द्वारा किसी तरह की गड़बड़ी होने के कारण इन छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया, जिसके कारण वह परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं।
मामले में बताया जा रहा है कि छात्र इसके लिए कालेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक दोनों लोगों से मुलाकात की थी, लेकिन वह भी इस बारे में उनको सही सही जानकारी नहीं दे सके। बल्कि जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच कराने की बात कहते रहे। इसके साथ ही साथ छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी मुलाकात की है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक भी इस मामले को हल कराने में असफल रहे और उन्होंने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन से कार्यवाही करने की बात कही है।
<a href=https://youtube.com/embed/WpAnN3EWRig?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/WpAnN3EWRig/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
इस दौरान छात्रों ने एक अपना वीडियो बनाया है और उसे वायरल कर दिया है, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक छात्रों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जनपद के अंदर शुरू हो गई हैं और जिला प्रशासन नकल विभिन्न परीक्षाओं के लिए अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रहा है।