देखिए वीडियो : नौगढ़ में कैसे चल रहा है वन विभाग का बुलडोजर, अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान

जयमोहनी रेंज के वन क्षेत्र सरहसताल में बने 15 कच्चे मकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कहा है कि वन भूमि पर जहां-जहां अतिक्रमण हो रखे हैं, उन्हें एक-एक कर चिन्हित कर मुक्त किया जाएगा।

 

आधा दर्जन कच्चे मकान जेसीबी से ध्वस्त

विभिन्न धाराओं में वन अपराध का मामला दर्ज

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र के चोरमरवा बीट में बने निर्माणधीन आधा दर्जन कच्चे मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर इस मामले में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के विभिन्न धाराओं में वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है। 


आपको बता दें कि  वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 11 बजे  जेसीबी के साथ सरहसताल वन क्षेत्र में पहुंची। यहां टीम ने वन विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और कच्चे मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। वन विभाग की ओर से हुई इस तरह की कार्रवाई से अतिक्रमणकारी और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान वन विभाग की टीम को लोगों को महिलाओं के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वन विभाग की  टीम लोगों के आगे डटी रही। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने जेसीबी की मदद से वन विभाग की भूमि पर हो रहे निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया। करीब दोपहर दो बजे तक चली कार्रवाई में वन विभाग ने निर्माणाधीन आधा दर्जन कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया।


 वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी रेंज  मकसूद हुसैन ने चंदौली समाचार को बताया कि भीड़ के चलते वन विभाग की टीम को कार्रवाई करने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन भीड़ को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। उसके बाद विभागीय टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की। कहा कि आगे वन क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वन विभाग की भूमि पर जहां-जहां अतिक्रमण हो रखे हैं, उन्हें एक-एक कर चिन्हित कर मुक्त किया जाएगा।