देखिए वीडियो : नाग और नागिन कैसे कर रहे हैं अठखेलियां, कैमरे कैद हुयी लाइव तस्वीरें
भीषण गर्मी के कारण सांप बिल से बाहर निकलकर अठखेलियां कर रहे हैं।
लोग काफी देर तक कौतूहल बस पूरे नजारे को देखते नजर आए।
चंदौली जिले में बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही सर्पों का मिलन शुरू हो गया है। भीषण गर्मी के कारण सांप बिल से बाहर निकलकर अठखेलियां कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही एक नजारा आज चंदौली जिले के मुख्यालय के पीछे स्थित ग्राम सभा चकिया के एक घने बसे एक बगीचे में देखने को मिला है। इस सीन को देखकर वहां पर उपस्थित ग्रामीणों में दहशत फैल गयी और वहीं पर कई लोग काफी देर तक कौतूहल बस पूरे नजारे को देखते नजर आए।
कई लोग सर्पों का नजारा देखकर खुश हो रहे थे और तरह तरह के कयास लगा रहे थे। कई लोग तो आने वाली बारिश के मौसम की सुगबुगाहट से पहले ही इन सर्पों के जोड़े का मिलन बता रहे थे। यहां पर लगभग 30 मिनट तक इन दोनों सर्पों ने एक दूसरे के साथ ऐसे ही क्रीड़ा करते देखा गया । उसके बाद दोनों झाड़ी की ओर जाकर छुप गए।