चकिया में चर्चित रहा साहब का झंडा फहराना, देख लीजिए वीडियो
बिना सही तैयारी के हड़बड़ी में ध्वजारोहण
वीडियो बनाने पर कोतवाल साहब ने की यह हरकत
चंदौली जिले के चकिया इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने चकिया उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव द्वारा ध्वजारोहण के दौरान नगर पंचायत प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। उनके द्वारा सही तरीके से तिरंगा फहराया नहीं जा सका। वहीं कुछ देर बाद ध्वजारोहण करने के साथ ही गांधी प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
आपको बताते चलें कि गांधी पार्क परिसर में ध्वजारोहण के दौरान एसडीएम के पहुंचने के बाद मौके पर झंडा लगाया गया था। ध्वजारोहण के दौरान झंडे में फूलों को समेट कर गांठ बांधी गयी थी। गांठ बांधने वाले ने लापरवाही से ऐसी गांठ बांध दी जिससे झंडा खुलने के बजाय गांठ में फंस गया। इस दौरान लोगों के कैमरे चल रहे थे इसलिए सारी कहानी वीडियो में कैद हो गयी।
जब झंडे की गांठ नहीं खुली तो नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सीढ़ी लगाकर झंडे को खोलने की कोशिश की गयी। चकिया में नगर पंचायत द्वारा की गई लापरवाही का वीडियो बनाने के दौरान मौके पर मौजूद चकिया कोतवाल राजेश यादव ने वीडियो बना रहे पत्रकारों पर आंखे तरेरनी शुरू कर दी। लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और सारा मामला कैमरे में कैद हो गया।
नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही एवं तिरंगे के अपमान करने का वीडियो लोगों में फैल गया, जिससे नगर पंचायत की खूब किरकिरी हुयी। हालांकि बाद में ध्वजारोहण करने के बाद महात्मा गांधी के मूर्ति पर अधिकारी जनप्रतिनिधि सभासद एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही बापू बाल विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया और उसके बाद मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में तहसीलदार विकास धर दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, कोतवाल राजेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बच्चन सिंह, डॉक्टर बीपी सिंह, आनंद प्रकाश पांडेय, अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम, सभासद अनिल केसरी, प्रमोद कुशवाहा, रामबाबू सोनकर, वैभव मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, संदीप मौर्य, राजेश चौहान, उमेश शर्मा, प्रीतम जायसवाल, रोहित सोनकर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।