सपा के हारने के बाद नव युवकों ने योग्यता प्रमाण पत्र जलाकर जताया विरोध, देखिए वीडियो
सपा के हार के बाद सेना भर्ती एवं अन्य नौकरी की तैयारी करने वाले नव युवकों में निराशा होने के कारण अब योग्यता प्रमाण पत्र जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है ।
चंदौली जिले में सपा के हार के बाद सेना भर्ती एवं अन्य नौकरी की तैयारी करने वाले नव युवकों में निराशा होने के कारण अब योग्यता प्रमाण पत्र जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है ।
मायूस नव युवकों का कहना है कि यह सर्टिफिकेट इसलिए आग के हवाले किया जा रहा है कि यह हमारे लिए अब रद्दी का कागज ही रह जाएगा क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण अब यहां कोई भर्ती नहीं होगी। हमारा उम्र भी भर्ती में भाग लेने के खत्म हो जाएगी । इसलिए इस सर्टिफिकेट का कोई औचित्य ही नहीं है।
वही खबर में नाम व पता न देने के शर्त पर युवकों द्वारा इस प्रकार सर्टिफिकेट जलाने का वीडियो दिया गया है क्योंकि उनको लगता है कि भाजपा सरकार में इस बार भर्ती के नाम पर केवल राजनीति होनी है। इसलिए इसका जात का कोई औचित्य ही नहीं है।
देख सकते हैं ,किस तरह जलाए जा रहे हैं नवयुवकों द्वारा सपा के हारने के बाद अपने शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र।