चंदासी कोयला मंडी में बेमन से चलाया गया सफाई अभियान, उतारे गए थे 200 सफाईकर्मी
सफाईकर्मियों की एक फौज सफाई के लिए उतार तो दी गई है
दूर ले जाने की वजाय उसे बगल की सड़क पर ही फेंक दे रहे हैं
कई सालों से धूल फांक रहे लोगों की लगातार शिकायत और जिलाधिकारी की पहल के बाद चंदासी कोल मंडी में सफाई के लिए सफाईकर्मियों की एक फौज सफाई के लिए उतार तो दी गई है, लेकिन उनके काम काज का तरीका देखकर बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है।
कहा जा रहा है कि बृहस्पतिवार की सुबह से लेकर शाम तक मंडी में दो सौ स
एक सड़क की धूल दूसरी सड़क पर
मौके पर देखा गया कि चंदासी मंडी में दो सौ सफाईकर्मी सफाई के लिए लगे तो हैं पर सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। जहां धूल जमा है उसे ट्रैक्टर या ट्राली से उठाकर दूर ले जाने की वजाय सफाई कर्मी उसे बगल की सड़क पर ही फेंक दे रहे हैं। जिससे धूल दूसरी सड़क पर जमा हो रहा है वहीं उड़कर उस सड़क पर भी आ रहा है।
मौके पर काम को देखने के बाद मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने बताया कि सफाई हो यह ठीक है, पर ऐसी सफाई से कुछ नहीं होगा, बल्कि जमा धूल को उठाकर फेंकने से और धूल और बढेगी। अंदर बहुत सारे रास्ते हैं जहां यहां की मिट्टी फेंकी जा सकती है, पर प्रशासन के बाद कोई साधन ही नहीं है।
वहीं सफाई करा रहे जिला पंचायत अधिकारी ने कहा कि हमारे पास ऐसे संसाधन नहीं है, जिससे दूर ले जाकर इसे फेंका जाय। इसलिए मजबूरीवश पास में ही फेंका जा रहा है।