यहां पीछे के दरवाजे से 24 घंटे मिलती है शराब, देखिए भोपौली इलाके का वीडियो
भूपौली में नए स्टाइल से मिलती है देसी शराब
सुबह सबेरे शराब बेचने का वीडियो हो रहा वायरल
अधिकारी बोले-जांच कराकर करेंगे कार्रवाई
चंदौली जिले में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां आप जब चाहे तब आपको पीने के लिए शराब उपलब्ध हो जाएगी। यहां सरकार द्वारा निर्धारित सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे का आदेश पालन नहीं होता। दुकानों मैं बैठे सेल्समैन पीछे के दरवाजे से सुबह सवेरे से लेकर देर रात तक मनमाने रेट से शराब बेचा करते हैं, ताकि शराब के शौकीन लोगों को जब मन में आए तब शराब पी सकें और उनकी कमाई हो सके।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा सुबह 10:00 बजे से लेकर रात में 10:00 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने का आदेश है, लेकिन कुछ सेल्समैन ऐसे हैं जो आगे का दरवाजा बंद करके पीछे के दरवाजे से शराब की बिक्री किया करते हैं। ताकि शराब के शौकीन लोगों को जब नशा चटके तब वह दुकान से शराब पा जाएं। ऐसे कई शराब के ठेके हैं जो रात में अधिक दाम लेकर भी शराब बेचा करते हैं।
आप भूपौली इलाके के इस वीडियो में देख सकते हैं कि शराब की दुकान पर किस तरह से सुबह सवेरे शराब की बिक्री की जा रही है और शराब बेचने वाला सेल्समैन खुद मोबाइल पर व्यस्त दिख रहा है। ऐसे में शराब खरीदने वाले किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, ताकि यहां आबकारी विभाग के मेलजोल से हो रहे सुबह-शाम शराब की बिक्री के कारनामे की पोल खोली जा सके।
जब इस संबंध में आबकारी निरीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने कहा है कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अगर इस तरह से शराब बिक रही है तो गलत है।