देखिए वीडियो : कैसे ब्राह्मण समाज फूंक रहा था भाजपा विधायक का पुतला, पुलिस से हुयी नोंकझोक
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली में दो पत्रकारों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराये गए मुकदमे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब लोग भाजपा विधायक की करतूत के खिलाफ लामबंद होकर खिलाफत कर रहे हैं। हर कोई इसे पद का दुरूपयोग बता रहा है।
शनिवार को पत्रकारों के समर्थन में उतरे ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं ने नगर के गांधी पार्क तिराहे पर चकिया विधायक का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने का प्रयास किया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने इसे छीनकर विफल कर दिया।
कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी जद्दोजहद के बाद पुतले को प्रदर्शनकारियों से छीन लिया। विवश होकर ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बैरंग वापस लौट गए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चकिया विधायक ने जानबूझकर बिना किसी गलती के दो पत्रकार पर कोतवाली पुलिस से दबाव बनाकर एससीएसटी एक्ट और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा वापस नहीं लिया तो ब्राह्मण समाज के अलावा अधिवक्ता समाज और पत्रकार संगठन से जुड़े लोग आंदोलन को तेज करेंगे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में अवधेश द्विवेदी, तरुण भार्गव, अनिल द्विवेदी, प्रदीप उपाध्याय सोनू दुबे, कमलेश तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, बेचन पाठक, अभिषेक पांडेय, अमित पांडेय, चीकू पांडेय आदि शामिल रहे।