स्वर्गीय मंगल बियार स्मृति द्वार से हुयी छेड़छाड़ तो आंदोलन करेगा बियार समाज
चंदौली जिले के बबुरी क्षेत्र से है जहा पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य निर्मला बियार के निजी आवास पर बियार समाज का एक आवश्यक बैठक संपन्न हुआ।
बैंठक को संबोधित करते हुए बियार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के लालता बियार ने कहा कि बियार समाज के धरोहर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० मंगल बियार जी के स्मृति मे शेरवा स्थित बियार भाई मार्ग पर स्मृति द्वार का निर्माण कराकर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल एवं बिधान परिषद के सदस्य आशीष पटेल ने जो बियार समाज का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है उसके लिए पूरे बियार समाज के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई देता हूं।
उन्होंने काहा कि कुछ लोग उस क्षेत्र के तुक्ष्य मानसिकता के लोगों द्वारा बियार समाज के धरोहर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व०मंगल बियार जी के नाम पर स्मृति द्वार के निर्माण का विरोध किया जा रहा है। जो बियार समाज हर्गिज बर्दाश्त नही करेगा। अगर स्मृति द्वार के साथ छेड़ छाड़ किया गया तो, बियार समाज विशाल जनांदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।
वही इस मौके पर जमालपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 1 की जिला पंचायत सदस्य निर्मला देवी, जिला पंचायत सदस्य चंदौली लव बियार, प्रदेश महासचिव डा० दिलीप बियार , दिनेश बियार ग्राम प्रधान मुरेराडीह , ग्राम प्रधान रामअचल बियार, ग्राम प्रधान बिहारी बियार, जिला अध्यक्ष लल्लू बियार,प्रदेश उपाध्यक्ष लखेन्दर बियार, ज्ञानू बियार, सुनील बियार, एवं समस्त बियार समाज के लोग उपस्थित रहे।