चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पर खुलेआम होती ठगी व लूट
घटतौली का मामला पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगा बेचने वाला
देखिए कैसे आधा किलो को बना देता है बेच दिया एक किलो
वीडियो हो रहा है वायरल
आज कल कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में जाने क्या क्या हथकंडे अपनाते है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जहां एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर अमरूद विक्रेता को एक यात्री ने रंगे हाथ वजन में घटतौली को लेकर पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
उक्त व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि " देखिए दीन दयाल (मुग़लसराय ) रेलवे स्टेशन पर आधा किलो अमरूद एक किलो के भाव में कैसे बिकता है। तौलने के नाम पर पूरा अमरूद कचरे के डब्बे में डाल दिया और बहुत मशकत करनी पड़ी उससे" व्यक्ति द्वारा डाला गया.. उक्त वीडियो जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
आपको बता दें उक्त वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई और खरीदने वाले का पैसा दुकानदार से लौटाया। सिर्फ यही नही अंततः अमरूद विक्रेता ने बाकी अन्य यात्री और कैमरे के सामने सबसे अपनी गलती की माफी भी मांगी। अब सवाल ये है कि क्या आज के बाद उक्त विक्रेता घटतौली करना बंद कर देगा। शायद नहीं ? जब तक दुकानदार को इस अपराध का दंड नहीं मिलता तब तक शायद ये मुमकिन नहीं है।