देखें वीडियो..जोरशोर से चल रहा है पूनम सोनकर का चुनाव प्रचार, चकिया विधानसभा से तगड़ी दावेदार
स्व. सत्य प्रकाश सोनकर और पूनम सोनकर की चर्चा
पूनम सोनकर का नाम घोषित किए जाने की मांग
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के द्वारा उन्हें अपने इलाके में चुनाव प्रचार तेजी से किया जा रहा है और हर राजनेता अपना टिकट पक्का मानते हुए चुनाव प्रचार कर रहा है। इसी दौरान चकिया विधानसभा इलाके में समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक पूनम सोनकर का काफिला भी विधानसभा के गांवों में जोरदार तरीके से घूम रहा है।
इलाके में गांव के ग्रामीण लोग स्व. सत्य प्रकाश सोनकर और पूनम सोनकर के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी से अपील कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से पूनम सोनकर को उम्मीदवार बनाकर चकिया विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराने की कोशिश की जानी चाहिए।
एक कलाकार ने अपने गीत के माध्यम से स्वर्गीय सत्य प्रकाश सोनकर और पूनम सोनकर के कार्यों का गुणगान किया और अखिलेश यादव से चकिया विधानसभा उम्मीदवार के रूप में पूनम सोनकर का नाम घोषित किए जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी में टिकट पाने के लिए दावेदारों लंबी लिस्ट है। पार्टी का टिकट मिलने पर जीत का पक्का दावा करने वाले बसपा को छोड़कर आए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के अलावा राष्ट्रपति पदक प्राप्त डॉ रामअधार जोसेफ भी अपनी इलाके में काफी सक्रियता दिखा रहे हैं।
इसके साथ साथ टिकट के लिए सबसे प्रमुख दावेदारी करने वाली पूर्व विधायक पूनम सोनकर भी हैं, जो पति सत्य प्रकाश सोनकर के निधन के बाद 2012 में इस सीट से विधायक चुनी गयी थीं और उनके पति सत्य प्रकाश सोनकर भी दो बार इस सीट का प्रतिनिधित्व 1989 व 1996 में कर चुके हैं।