रात के अंधेरे में चल रहा है अवैध खनन का खेल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
मुगलसराय कोतवाली इलाके में खनन का जारी
शिवाला पुलिस चौकी इलाके का बताया जा रहा है वीडियो
जिलाधिकारी से हो रही कार्रवाई की मांग
चंदौली जिले के कई इलाकों में रात के अंधेरे में अवैध रूप से खनन का खेल खेला जाता है। कई जगहों पर इसको पुलिस और प्रशासन का संरक्षण पर प्राप्त है। इसीलिए इस पर किसी की नजर नहीं जाती है। गांव वालों ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी करके एक मामला सामने लाया है।
ताजा मामला एक बार फिर से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां रात के अंधेरे में मिट्टी की खुदाई का कार्य चलता है और रात में ट्रैक्टर ढोते रहते हैं। इसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं और जिलाधिकारी के पास सबूत के तौर पर भेजी गई हैं।
जानकारी में बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की शिवाला पुलिस चौकी इलाके में यह अवैध खान चल रहा है। रात में 12 बजे के बाद मिट्टी लदे ट्रैक्टर तेजी से दौड़ने लगते हैं। गांव वालों ने जब इस तस्वीर को अपने सीसीटीवी कैमरे में कैद किया है तो आला अधिकारियों को सबूत के तौर पर भेजा है ताकि जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी मामले में कार्यवाही कर सकें।
गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस और तहसील के कुछ लोग खनन माफियाओं को खुली छूट दे रखे हैं और इन्हीं के संरक्षण में यह पूरा खेल खेला जाता है। शकूराबाद और उसके आसपास के इलाकों में इस तरह से रात भर मिट्टी लागे ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं। आप इस वीडियो को देखकर पूरा मामला समझ सकते हैं।