सिंधीताली इलाके में दिखा भोले बाबा का चमत्कार, जलाभिषेक के जल से चलने लगा बछड़ा
घायल बछड़े का शिव भक्त मन्नालाल ने किया उपचार
शिव के जलाभिषेक के जल का दिखाया असर
सड़क पर चलने लगा घायल गोवंश
आप भी देखें वीडियो....
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली स्थित एनएच 19 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गोवंश बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे भोले बाबा के एक भक्त द्वारा उसे ठीक करने की कोशिश की गयी। घायल गोवंश को देखकर शिव के जलाभिषेक का जल गोवंश को पिलाने तथा उसका लेप लगाने के बाद गोवंश उठकर चलने लगा। जिसको लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गयी।
बता दें कि यह नजारा जीटी रोड नेशनल हाइवे 19 का है, जहां पर असहाय पड़े गोवंश को रास्ते से जा रहे शिव भक्त मन्नालाल ने केवल शिव के जलाभिषेक के जल से चलने लायक बना दिया। रास्त से जा रहे शिवभक्त मन्नालाल की जैसे घायल गोवंश पर नजर पड़ी तो तुरंत बाबा के जलाभिषेक जल लाकर गोवंश पिलाकर लेप करने लगे और कुछ ही क्षण बाद उठकर बैठने के बाद चलने लगा। शिवभक्त के इस चमत्कार को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए।
लोगों का कहना है कि जो गोवंश पहले मरणासन स्थिति में पड़ा हुआ था, लेकिन वह जलाभिषेक के जल से चलने लगा। आज भी सनातन धर्म की मान्यता को ऐसे ऐसे कार्यों से देखने से बलवती होती है।
इस संबंध में मन्नालाल गायत्री परिवार वाले ने बताया कि वह सुबह जा रहे थे तो यह गोवंश मरणासन हालत में पड़ा था। तो उन्होंने भोले बाबा के मंदिर जल लाकर जलाभिषेक को पहले गोवंश को पिलाया और फिर जल से उसके शरीर पर लेप किया। साथ भोले बाबा से उसे ठीक करने की प्रार्थना किया तो वह बाबा की कृपा से यह उठ खड़ा हो गया। यह सब भगवान का ही चमत्कार है, जो मरणासन्न को जीवन दे देते हैं।