देखिए वीडियो : कैसे पलटी जेसीबी मशीन, बाल-बाल बचा ऑपरेटर
Jul 26, 2021, 19:51 IST
चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन के गेट नंबर 74 के समीप अचानक कार्य करते समय जेसीबी मशीन पलट गई। किसी तरह फंसे हुए ऑपरेटर को ग्रामीणों ने बाहर निकाला ।
बताते चलें कि फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत रेलवे का कार्य करने में लगाई गई जेसीबी मशीन गड्ढे की खुदाई करते समय अचानक गड्ढे में पलट गई। जिस को चला रहे ऑपरेटर भी उसी में फंस गया, लेकिन किसी तरह शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला दिया। ऑपरेटर को हल्की चोटें आई और किसी प्रकार की जानमाल का कोई खतरा नहीं हुआ । फटी हुई जेसीबी को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई।
इस संबंध में चालक ने बताया कि मैं पटरी की तरफ जेसीबी ले जा रहा था तभी डिसबैलेंस होकर गड्ढे में पलट गई । जिसमें फस गया था किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया हूँ।