कल्याणपुर ग्राम सभा के विकास के लिए विधायक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य हुए राजी, हर मांग होगी पूरी 
 

 



चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा में सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र के विकास के स्तंभ कहे जाने वाले लोगों को कल्याणपुर ग्राम सभा की प्रधान व सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया ताकि उस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। इस मौके पर सभी लोगों ने गाँव के हर समस्या के समाधान में योगदान देने की बात कही । 


 बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय हासिल करने के बाद अब क्षेत्र के विकास की जरूरत है। जिस को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास की स्तंभ कहे जाने वाले इकाई के चुने हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्य किया गया है । जिसमें ग्राम सभा कल्याणपुर के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया गया। 


इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व सह संयोजक, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के महेंद्र सिंह, बरहनी सेक्टर चार के जिला पंचायत सदस्य आशीष कुमार सिंह, तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी रखने वाले सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत को सम्मानित कर क्षेत्र के विकास की गति को आगे ले जाने की ओर अग्रसर किया गया और इनके द्वारा निभाए गए दायित्व एवं सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया गया ताकि इन लोगों द्वारा क्षेत्र की जनता को मिलने वाली योजनाओं के लाभ प्रदान कराया जा सके और क्षेत्र का विकास हो सके ।


वही इस दौरान सैयदराजा विधायक द्वारा ग्राम सभा के मुख्य मार्ग सहित अन्य कार्यों को पूर्ण कराने की आश्वासन भी दिए गए । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा टेढ़ीया भोखरी के क्षेत्र में जाने वाले मार्गों को बनवाने तथा जिला पंचायत सदस्य द्वारा गांव की सड़कों के निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया ।


वहीं कानून व्यवस्था को लेकर सैयदराजा थाना प्रभारी द्वारा हर बार हर संभव प्रयास एवं लोगों को शांति से जीवन यापन करने की अपील की गयी । कल्याणपुर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा जनता से अपील की गई कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उनके लिए उनसे संपर्क कर अपनी समस्याओं को दूर करने का कार्य करें ताकि क्षेत्र में होने वाले विकास एवं समस्याओं का निराकरण हो सके।