देखिए वीडियो : RI के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे मनोज सिंह काका
चंदौली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक पर आर आई लाइन द्वारा बदसलूकी कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने का मामला अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले को हाईटेक करने के लिए सकलडीहा तहसील के माहुरा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने उच्चस्तरीय जांच कर जातिवादी मानसिकता से पुलिस विभाग में रहने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही करते हुए एसी-एसटी के साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल द्वारा पुलिस लाइन के रूटीन जांच में गणना रजिस्टर की मांग की गई थी जिस पर आर आई आर के सिंह द्वारा एचपी नक्सल के साथ बदसलूकी करते हुए आर आई ने कहा कि तुम्हारे जैसे एस पी, आई जी, डी आई जी को मैं जेब में लेकर घूमता हूं, और तुम कन्नौज के चमार हो मैं बनारस का ठाकुर हूं। ठाकुरों की सरकार है। तुम्हारे जैसे लोग मेरे घर मे कूड़ा फेंकते है। इस तरह का एसपी द्वारा आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की गई थी।
खबर चलते हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इसे राजनीतिक रंग देते हुए अपना बयान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस उत्तर प्रदेश पुलिस को समाजवादी पार्टी ने हाईटेक किया है। अब वह पुलिस भाजपा सरकार में जाति के चंगुल में फंस गई है। जिससे अपराध का बोलबाला होता जा रहा है। एक आईपीएस अधिकारी को दरोगा जाति सूचक शब्द में यह कहे कि तुम कन्नौज के चमार हो और मैं बनारस का ठाकुर हूं यह बेहद ही शर्मनाक बात है। ऐसे दरोगा पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने एसी एसटीसी में मुकदमा दर्ज करने तथा ips संगठन से इस मामले को उठाकर न्याय दिलाने के लिए अपील किया है। हालांकि अब यह मामला राजनीतिक रंग ले लिया है परिणाम समय ही बताएगा।