MLA सुशील सिंह ने दलित बस्ती में गरीबों के बीच जमीन पर बैठकर चखा खिचड़ी का स्वाद
 

सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह चुनावी खिचड़ी खाने के लिए दलित बस्ती में रास्ते के जमीन पर बैठकर खिचड़ी का स्वाद लेते हुए दलितों को भाजपा से जुड़ने की अपील किया। 

 

MLA सुशील सिंह ने दलित बस्ती में

गरीबों के बीच जमीन पर बैठकर

चखा खिचड़ी का स्वाद
 

चंदौली जनपद के सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह चुनावी खिचड़ी खाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के बरहनी व रामपुर के दलित बस्ती में रास्ते के जमीन पर बैठकर खिचड़ी का स्वाद लेते हुए दलितों को भाजपा से जुड़ने की अपील किया। 


आपको बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे खिचड़ी पकाने के लिए प्रत्याशी भी मैदान में उतर रहे हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर सैयदराजा विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र के बरहनी रामपुर के दलित बस्ती में पहुंचकर जमीन पर बैठते हुए दलितों के साथ खिचड़ी का आनंद लिया। 


उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों को सबसे बड़ा उपहार भाजपा सरकार द्वारा आवास,उज्ज्वला,धन-जन योजनाओं से दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोबारा सरकार बनेगी तो आप लोगों को और भी लाभ दिया जाएगा।


 इस अवसर पर भाजपा विधायक के साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ में नीचे बैठकर दलित बस्ती में खिचड़ी का स्वाद चखा।