..तो क्या पुराने प्रधान जी रच रहे हैं प्रधान के खिलाफ कुचक्र, सकलडीहा का वायरल वीडियो
 

चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके के सफाईकर्मी द्वारा सकलडीहा ग्राम प्रधान के पैसा लेने की बात के वायरल वीडियो पर हंगामा मचने लगा है। हालांकि वायरल वीडियो में सफाई कर्मी यह कह रहा है कि....
 

ग्राम प्रधान के पैसा लेने की बात

वायरल वीडियो पर मचने लगा हंगामा

चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके के सफाईकर्मी द्वारा सकलडीहा ग्राम प्रधान के पैसा लेने की बात के वायरल वीडियो पर हंगामा मचने लगा है। हालांकि वायरल वीडियो में सफाई कर्मी यह कह रहा है कि सफाई कर्मी के नहीं आने के एवज में एक सफाई कर्मी नियुक्त करके ग्राम प्रधान द्वारा सफाई करायी जाती है और नहीं आने वाले सफाई कर्मी से उसका पैसा दिलवाया जाता है। 

मामले में तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप पर सकलडीहा कस्बे के निवासी भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने भी बताया कि सफाईकर्मी आता है या नहीं आता है यह तो पंचायत विभाग का मामला है, उसे देखना व कार्रवाई करना है। लेकिन ग्राम प्रधान मंजू वर्मा द्वारा कस्बा को पूरी तरह से स्वच्छ रखा जा रहा है। कूड़े के निस्तारण के लिए एक अलग से सफाई कर्मी लगाकर प्रतिदिन साफ सफाई करवा रही हैं। 

वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान मंजू वर्मा ने बताया कि मेरे कार्यों से सभी ग्रामीण प्रसन्न है, लेकिन विपक्षी साजिश के तहत हमारी छवि को धूमिल करना चाहते हैं। यह पूर्व प्रधान की यह साजिश है, जिसके तहत इस तरह का कुचक्र रचा जा रहा है। लेकिन मैं अपने कार्य पर विश्वास करती हूं और जनता की सेवा करती हूं। जनता ही बताएगी कि मेरा कार्य खराब है या अच्छा।