देखिए वीडियो : नौगढ़ में कायाकल्प योजना की हकीकत, स्कूल के बच्चे शौच के लिए साथ ले जाते हैं डब्बा
बच्चों को स्कूल में शौच के लिए घर से ले जाना पड़ता है डब्बा
गांव के लोगों में काफी आक्रोश
नौगढ़ का एक ऐसा विद्यालय जहां बच्चों को शौच के लिए घर से डब्बा भी साथ ले जाना पड़ता है। सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। अनन्या नाम की बालिका शौच के लिए गई तो नाले में गिर गई, इसे लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में योगी सरकार घर-घर शौचालय बनाने का दावा कर रहे हैं। जिन बच्चों को स्कूलों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है वही बच्चे धान के खेतों में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं। पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को अपने बस्ते के साथ शौच जाने के लिए पानी भरने हेतु डिब्बा साथ में लेकर जाना पड़ता है।
आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के प्राथमिक विद्यालय हनुमानपुर में शौचालय पूरी तरह से जर्जर होकर ध्वस्त हो चुका है। चहारदीवारी भी धीरे धीरे-धीरे गिरने लगी है। ऐसे में बच्चे नाले के पास किनारे लघुशंका करने के लिए जाते हैं, जिससे खतरा बना रहता है। प्राथमिक विद्यालय हनुमानपुर में वर्तमान में बालकों की संख्या 58 तथा बालिकाओं की संख्या 44 है ।
ग्राम प्रधान के द्वारा दो साल पहले बनवाया गया शौचालय पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। उसका दरवाजा और दीवारें जर्जर अवस्था में हैं, जिससे उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बच्चों को शौचालय एवं लघुशंका के लिए स्कूल के बाहर नाले के किनारे या खेतों में जाना पड़ता है, जिससे किसी अप्रिय घटना घटित होने का डर हमेशा बना रहता है। प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ और संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर कई बार विद्यालय में शौचालय का मरम्मत कराने हेतु पत्र भी लिखा है, लेकिन अब तक हुआ कुछ नहीं।
हेड मास्टर रंजीत राम ने बताया
विद्यालय में सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है। विद्यालय से बाहर जाने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। इस संबंध में विभाग को प्रार्थना पत्र दिया है, ताकि विद्यालय की समस्या दूर हो सके।
रंजीत राम, प्रधानाध्यापक
एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र बोले
ग्राम पंचायत बसौली का खाता हाई कोर्ट के आदेश पर अवरुद्ध था। 2 माह से गांव के पंचायत सचिव के रिटायर होने के बाद से सचिव की तैनाती न होने के कारण कोई काम नहीं हो पाया है। प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय में टाइल्स, शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।