जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्रीगण ध्यान दें : DDU जंक्शन से गुजरने वाली इन 17 ट्रेनों के बारे में खास जानकारी

 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने, पहुंचने और गुजरने वाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि करने की घोषणा की है। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करके ही यात्रा करना होगा। इनमें से सभी ट्रेनों का ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी होगा। इससे यात्रियों को कई शहरों में आने जाने में सहूलियत होगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गांधीधाम- भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार, भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को, सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को, बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को, पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को चलेगी। 

special trains

वहीं इंदौर-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को, पटना-इंदौर स्पेशल प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जाएगी, जबकि इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को, पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 

 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल 25 जून 2022 तक, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल 27 जून 2022 तक, सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल एक जुलाई 2022 तक, अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून 2022, बीकानेर-कोलकाता स्पेशल 30 जून 2022 तक, कोलकाता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन एक जुलाई 2022 तक, टाटा-थावे विशेष 31 दिसंबर 2021 तक, थावे-टाटा विशेष एक जनवरी 2022 तक, टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर 2021, दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी एक जनवरी 2022 तक चलेंगी। 

 इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट-हटिया, हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष, इस्लामपुर-हटिया विशेष, हटिया-इस्लामपुर विशेष, हटिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल, हटिया-आनंद विहार टर्मिनस, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल, सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनस-सांतरागाछी स्पेशल, टाटा-अमृतसर स्पेशल, अमृतसर-टाटा स्पेशल, इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल, नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*