एक पुलिस चौकी ऐसी भी : जहां सब कुछ देखकर भी कुछ नहीं देखते अफसर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कहते हैं कि चंदौली जिले के पुलिस महकमे में तमाम ऐसे थाने और चौकियों हैं जहां पर तैनाती के लिए मारामारी होती है क्योंकि वहां पर तमाम ऐसोआराम की सुविधाएं उपलब्ध हैं और कमाई के भी अवसर हैं। पर चंदौली जिले में एक पुलिस चौकी ऐसी भी है जहां पर इस सर्दी के मौसम में रात गुजारने के लिए पुलिस, सिपाहियों और वहां मौजूद कर्मचारियों को ठंड से खुद को बचाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।
सड़क के किनारे टिन से बनाए गए जालीदार पुलिस बूथ में पुलिस चौकी चलती है। यहां ठंड से बचने के लिए फिलहाल कोई उपाय नहीं दिख रहा है। मौजूदा पुलिस कप्तान ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कर्मचारियों की ड्यूटी चौराहे-चौराहे और कई ऐसी जगहों पर लगा दी है, जहां पुलिस वालों को ऐसी समस्या से जूझना पड़ता है। पुलिस के जवान साहब का फरमान मानकर ड्यूटी भी दे रहे हैं, लेकिन उनका कष्ट महसूस करने वाला कोई नहीं है।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र की आलू मिल पुलिस चौकी एक ऐसी चौकी है, जहां पर रहने वाले पुलिस के जवानों को ठंड से बचने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यहां पर तैनात पुलिस चौकी के कर्मचारी बर्फीली हवाओं का सामना करते हुए नौकरी करने को मजबूर हैं। यहां पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारियों को वैसे तो बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वह अपनी समस्या अलीनगर थाना प्रभारी और पुलिस के क्षेत्राधिकारी सदर को भी बताते हैं और कई बार यह लोग खुद अपनी आंखों से देखते हैं।
उपर के अफसर पुलिस कर्मचारियों की स्थिति को अक्सर देखते हैं, लेकिन वह इनकी इस समस्या का समाधान करने का कोई भी प्रयास करते नजर नहीं आते। अब इन पुलिसकर्मियों से को अपने नए पुलिस कप्तान से उम्मीद है कि उनकी इस परेशानी को समझेंगे और ठंड तथा गर्मी के मौसम में लू के थपेड़ों से बचने का कोई न कोई रास्ता बनाएंगे ताकि यहां पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारियों को किसी प्रकार की भविष्य में दिक्कत ना हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*