जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BSF में निकली है बंपर भर्ती, जाने किस पद के लिए कितनी मिल रही है सैलरी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show देश की बहुचर्चित फोर्स सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए 317 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 21 हजार से लेकर 1 लाख से भी अधिक तक की सैलरी मिल सकती है। पर ध्यान देने की बात यह है कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15
 
BSF में निकली है बंपर भर्ती, जाने किस पद के लिए कितनी मिल रही है सैलरी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

देश की बहुचर्चित फोर्स सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए 317 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 21 हजार से लेकर 1 लाख से भी अधिक तक की सैलरी मिल सकती है। पर ध्यान देने की बात यह है कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 है।

बीएसएफ के महानिदेशालय ने SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) समेत मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, एसी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, कारपेंटर, प्लंबर समेत तमाम पदों पर भर्ती के लिए 20-28 साल के बीच वाले उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं।

ऐसा है वेतनमान

SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर) और SI (वर्कशॉप के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये की सैलरी मिल सकती है, जबकि अन्य पदों के लिए 21,700 से 69,100 रुपये की सैलरी बतायी जा रही है।

पद पद की संख्या उम्र

SI (मास्टर) 5 22-28

SI (इंजन ड्राइवर) 9 22-28

SI (वर्क शॉप) 3 20-25

HC (मास्टर) 6 20-25

HC (इंजन ड्राइवर) 68 20-25

मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन) 7 20-25

इलेक्ट्रीशियन 2 20-25

AC टेक्निशियन 1 20-25

इलेक्ट्रोनिक 1 20-25

मशीनिस्ट 1 20-25

कारपेंटर 1 20-25

प्लम्बर 1 20-25

CT (क्रू) 160 20-25

आरक्षण का मिलेगा लाभ

इसमें अनारक्षित वर्ग (UR) के उम्मीदवारों के लिए 125 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए 78 जगह रखी गयी है। पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 31 और एससी (SC)-एसटी (ST) के लिए क्रमश: 43 और 40 रिक्तियां बतायी जा रही हैं। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है।

नोट… आवेदन करने से पहले BSF भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर लॉग इन करके डिटेल जानकारी जरूर चेक कर लें। इसके लिए आप रोजगार समाचार भी देख सकते हैं, जिसमें पूरा विज्ञापन छपा है।देश की बहुचर्चित फोर्स सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए 317 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 21 हजार से लेकर 1 लाख से भी अधिक तक की सैलरी मिल सकती है। पर ध्यान देने की बात यह है कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 है।

बीएसएफ के महानिदेशालय ने SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) समेत मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, एसी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, कारपेंटर, प्लंबर समेत तमाम पदों पर भर्ती के लिए 20-28 साल के बीच वाले उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं।

ऐसा है वेतनमान

SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर) और SI (वर्कशॉप के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये की सैलरी मिल सकती है, जबकि अन्य पदों के लिए 21,700 से 69,100 रुपये की सैलरी बतायी जा रही है।

पद पद की संख्या उम्र

SI (मास्टर) 5 22-28

SI (इंजन ड्राइवर) 9 22-28

SI (वर्क शॉप) 3 20-25

HC (मास्टर) 6 20-25

HC (इंजन ड्राइवर) 68 20-25

मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन) 7 20-25

इलेक्ट्रीशियन 2 20-25

AC टेक्निशियन 1 20-25

इलेक्ट्रोनिक 1 20-25

मशीनिस्ट 1 20-25

कारपेंटर 1 20-25

प्लम्बर 1 20-25

CT (क्रू) 160 20-25

आरक्षण का मिलेगा लाभ

इसमें अनारक्षित वर्ग (UR) के उम्मीदवारों के लिए 125 और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए 78 जगह रखी गयी है। पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 31 और एससी (SC)-एसटी (ST) के लिए क्रमश: 43 और 40 रिक्तियां बतायी जा रही हैं। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है।

नोट… आवेदन करने से पहले BSF भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर लॉग इन करके डिटेल जानकारी जरूर चेक कर लें। इसके लिए आप रोजगार समाचार भी देख सकते हैं, जिसमें पूरा विज्ञापन छपा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*