चंदौली जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़े काम की खबर है। अगर इस बात को ध्यान नहीं रखेंगे तो हो सकता है आने वाले दिनों में आपको बिजली की समस्या से परेशान होना पड़े।
जानकारी के अनुसार अनपरा विद्युत उत्पादन इकाई में तकनीकी खराबी आने से कई जिलों की बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। फिलहाल सारनाथ और कासिमाबाद इकाई से बिजली सप्लाई करके समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि बिजली आपूर्ति होने पर उपभोक्ता अपने जरूरी काम को निपटा लें, क्योंकि आपातकालीन स्थिति में कई जगहों पर रोस्टर के मुताबिक बिजली दी जा रही है।
आपको बता दें कि अनपरा स्थित विद्युत उत्पादन इकाई में शुक्रवार से ही तकनीकी खराबी आ गई है। इसकी वजह से जिले की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। अचानक बिजली कटौती होने से उपभोक्ता भी परेशान हैं। हालांकि उन्हें यह परेशानी कुछ दिन और झेलनी पड़ सकती है। अनपरा विद्युत उत्पादन इकाई में खराबी आने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। फिलहाल सारनाथ और कासिमाबाद से कोड के अनुसार सप्लाई मिल रही है। सभी उपकेंद्रों से रोस्टर से अनुसार आपूर्ति की जा रही है।
मामले में एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से आपूर्ति लड़खड़ाई है। ऐसे में जब भी आपूर्ति शुरू हो, उपभोक्ता पहले बिजली से जुड़े जरूरी काम निबटाएं। मसलन, मोबाइल चार्ज, पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य काम कर लें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*