जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसे अपने घरों को वापस लाए जाएंगे UP के फंसे लोग, इन नंबरों पर करें फोन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक फैसले से प्रदेश के 10 लाख से भी ज्यादा परिवारों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को फैसला लिया था कि दूसरे राज्यों में 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों और मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा। बताया
 
ऐसे अपने घरों को वापस लाए जाएंगे UP के फंसे लोग, इन नंबरों पर करें फोन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक फैसले से प्रदेश के 10 लाख से भी ज्यादा परिवारों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को फैसला लिया था कि दूसरे राज्यों में 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों और मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के सबसे ज्यादा श्रमिक महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों में काम करते हैं। इनकी संख्या एक मोटे अनुमान के मुताबिक 10 लाख के आसपास है।

शासन से मिल रहे संकेतों व जानकारी के अनुसार श्रमिकों को वापस लाने की कवायद के तहत पहले चरण में शनिवार से हरियाणा से लगभग 11 हजार श्रमिक लाए जाएंगे। हरियाणा से आने वाले मजदूरों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 दिन बाद जब इन्हें घर भेजा जाए तो इनके साथ खाद्यान्न का पैकेट भी भेजा जाए।

अगले 2 माह के अंदर प्रदेश में 5 से 10 लाख श्रमिकों के लौटने की सम्भावना है। ऐसे में इनके लिए शेल्टर होम्स स्थापित कर वहां क्वारंटीन की व्यवस्था की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लोग क्वारंटीन से भागने न पाएं।

संबंधित राज्यों से मांगा है सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए संबंधित राज्य सरकारें इन श्रमिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगी। वे राज्य की सीमा तक इन श्रमिकों को पहुंचाएंगी। इसके बाद उन्हें बस के द्वारा इनके जिले में भेजा जाएगा। ये लोग जिस जनपद में जाएंगे, वहां 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं समय से करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए शेल्टर होम / आश्रय स्थल को खाली कर सैनिटाइज किया जाए। शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि इन लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरी करने वालों को राशन की किट व एक हजार रुपये के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

फंसे लोग इन अधिकारियों से करें संपर्क…

महाराष्ट्र से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करे- 7007 304 242 ,9454 400 177

तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 98866 400 721,9454 40 2544

गोवा वह कर्नाटक से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 941590 4444 , 9454 400 135

पंजाब व चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 94553511 11, 9454 400 190

पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9639 981 600 , 9454 400 537

राजस्थान से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
945 44 10235 , 94544 05388

हरियाणा से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
94544 18828

बिहार /झारखंड से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9 6 2 1 6 5 0067 ,9454400122

गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8881954573 , 9454400191

उत्तराखंड /हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8005194092 , 9454400155

मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9454410331 , 9454400157

दिल्ली /जम्मू एवं कश्मीर /लद्दाख से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8920827174 , 7839854579

उड़ीसा से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9454400133

तमिलनाडु /पांडिचेरी से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9415114075 , 9454400162

अरुणाचल प्रदेश /असम /नागालैंड/ मेघालय /मणिपुर /त्रिपुरा /मिजोरम से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9454441070 ,9454400148

केरल /लक्ष्यदीप से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
6386725278 , 9454400162

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*