जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अक्षय तृतीया पर अचानक बढ़ गयी जोधा अकबर स्टाइल वाली अंगूठी की डिमांड

धर्मशाला रोड स्थित आभूषण प्रतिष्ठान के मालिक का कहना है कि अक्षय तृतीया पर महंगाई का असर दिखा, लेकिन ग्राहक उत्साहित दिखे। ग्राहकों के डिमांड के अनुसार माल मंगाया गया था।
 

जानिए क्या है जोधा अकबर अंगूठी की खासियत

अचानक क्यों बढ़ गयी अंगूठी की डिमांड

पांच से सात करोड़ के सोने चांदी के कारोबार का दावा

चंदौली जिले में अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को लोगों ने जमकर आभूषण की खरीदारी की।  इस दौरान बाजार जोधा अकबर स्टाइल वाली अंगूठी की डिमांड ज्यादा रही। वहीं कई लोगों ने कछुए की भी जमकर खरीदारी की। हालांकि बाजार पर मंहगाई का अच्छा खासा असर दिखा। जिले में लगभग पांच से सात करोड़ के सोने चांदी के कारोबार की संभावना है।Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया को देखते हुए दुकानदार काफी उत्साहित होकर खासकर महिलाओं की रूचि के अनुसार माल मंगाये थे। वहीं शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ रही। इसमें महिलाओं ने ज्यादातर नये डिजाइन के आभूषणों पर आकर्षित दिखी। इस दौरान जोधा अकबर की अंगूठी व कछुए का डिमांड ज्यादा रही।

बताया जा रहा कि जोधा अकबर ज्वेलरी कलेक्शन में अपनी शिल्प कौशल, प्रेरणा, क्वालिटी और विशिष्टता का खास ध्यान रखा जा रहा है। यह वजन में बहुत हल्की और डिजाइन भी अच्छी है। इसीलिए ऐसे आभूषण लोगों की पसंद बन रहे हैं।

आभूषण कारोबारियों का मानना है कि अबकी साल लगभग पांच से सात करोड़ का कारोबार हुआ है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर कोई नया काम काफी फलदायी और शुभ होता है। इस दौरान जमीन की रजिस्ट्री या आभूषण खरादारी उत्तम माना जाता है। लेकिन लोगों ने सोने चांदी पर अधिक फोकस किया है।

Akshaya Tritiya

इस क्रम में नगर के परमार कटरा, धर्मशाला रोड, जीटी रोड स्थित दुकानों के अलावा चंदौली, सकलडीहा, चकिया, सैयदराजा आदि बाजारों में खरीदारों की अधिक भीड़ रही। लोगों ने सोने चांदी के गहनों के साथ साथ अन्य जरूरी सामान खरीदे।

धर्मशाला रोड स्थित आभूषण प्रतिष्ठान के मालिक का कहना है कि अक्षय तृतीया पर महंगाई का असर दिखा, लेकिन ग्राहक उत्साहित दिखे। ग्राहकों के डिमांड के अनुसार माल मंगाया गया था। जोधा अकबर व कछुए की डिमांड रही।

सोने चांदी के व्यापारी व सेठों ने जानकारी देते हुए बताया अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की भीड़ ज्यादा रही। इसमें ज्यादातर डिमांड जोधा अकबर अंगूठी व हार, एंटीक कंगन, डायमंड रिंग, डायमंड नेकलेस की लोगों ने अधिक खरीदारी की। अबकी साल व्यापार संतोषजनक माना जा रहा है। चुनावी सीजन में भी लोगों ने खरीदारी की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*