जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देश में सफाई के मामले में ये शहर फिर बना No-1 .

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show MP के इंदौर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़े हैं। इंदौर स्वच्छता सर्वे की पहली और दूसरे तीमाही में शीर्ष स्थान पर आया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वे की पहली और दूसरी तीमाही की घोषणा की। अप्रैल से जून के बीच पहली तिमाही में भोपाल दूसरे स्थान पर
 
देश में सफाई के मामले में ये शहर फिर बना No-1 .

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

MP के इंदौर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़े हैं। इंदौर स्वच्छता सर्वे की पहली और दूसरे तीमाही में शीर्ष स्थान पर आया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वे की पहली और दूसरी तीमाही की घोषणा की।

देश में सफाई के मामले में ये शहर फिर बना No-1 .

अप्रैल से जून के बीच पहली तिमाही में भोपाल दूसरे स्थान पर रहा , लेकिन दूसरी लीग में वह पिछड़ा गया है। एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में इंदौर दोनों लीग में शीर्ष पर बना हुआ है। इंदौर के बाद गुजरात का राजकोट, महाराष्ट्र का नवी मुंबई,  गुजरात का ही वडोदरा और भोपाल का स्थान है।

वहीं स्वच्छता के मामले में कोलकाता सबसे खराब रहा। इस बार 4372 शहरों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया था। सूची के मुताबिक, दूसरी तिमाही में वडोदरा चौथे स्थान पर, भोपाल पांचवें, अहमदाबाद छठे, नासिक सातवें, ग्रेटर मुंबई आठवें और यूपी के इलाहाबाद और लखनऊ क्रमश: नौवें और 10वें पायदान पर रहे।

 

इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने दोनों लीग में इंदौर के शीर्ष पर आने के बाद ट्वीट कर बधाई दी।

 

Malini Laxmansingh Gaur

✔ @GaurMalini

बधाई व धन्यवाद इंदौर,
स्वच्छता सर्वेक्षण के पहली व दूसरी तिमाही के परिणाम आ गए है, हमारा इंदौर फिर से नंबर 1 आया है। @HardeepSPuri @MoHUA_India @Secretary_MoHUA @SwachhBharatGov @SwachhIndore

Malini Laxmansingh Gaur

✔ @GaurMalini

अब मुख्य परीक्षा की घड़ी भी आने वाली है, 4 से 31 जनवरी 2020 तक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 चलेगा हमें उस सर्वेक्षण में भी प्रथम आना है और स्वच्छता का चौका लगाना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*