भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से करिए एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 5 से 17 जनवरी के बीच चलेगी ट्रेन
5 से 17 जनवरी तक लोगों को तीर्थ यात्रा की योजना
IRCTC की भारत गौरव स्पेशल ट्रेन खुलने को है तैयार
एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका
जानिए किराया और सुविधाएं
चंदौली जिले के डीडीयू नगर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) लोगों को धार्मिक यात्रा कराने के साथ सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। इसके लिए आईआरटीसीसी के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से देखो अपना देश योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी।
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत गौरव ट्रेन 05 जनवरी को झारसुगुड़ा से खुलेगी। यह रांची, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, हाजीपुर, पटना, बक्सर और पीडीडीयू जंक्शन पर रुकेगी, जहां से पैकेज की बुकिंग कराने वाले सवार हो सकेंगे। इस ट्रेन से उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, शिर्डी में साई बाबा के साथ नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन 17 जनवरी को वापस लौटेगी।
जानकारी के अनुसार भारत गौरव ट्रेन का किराया 24330 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। ट्रेन यात्रियों को गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। शाकाहारी भोजन, चाय, पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और दूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*