जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जवाहिर बिंद जेल से बाहर आकर लड़ना चाहता है चुनाव, भभुआ कोर्ट में जमानत के लिए दी अर्जी

चंदौली से पीडीएम ने जवाहिर बिंद को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। वह कई मामलों में अभी भभुआ जेल में बंद है। जवाहर बिंद के जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है।
 

पीडीएम के कंडीडेट जवाहर बिंद को बनाया है लोकसभा प्रत्याशी

15 साल से जेल में है बंद जवाहिर

जमानत के लिए कोर्ट में दे दी है अर्जी
 

चंदौली जिले के अपना दल (कमेरावादी) की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल एवं एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने मिलकर पीडीएम न्याय मोर्चा बनाया है। मोर्चा की ओर से चंदौली से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जवाहिर बिंद को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जेल में बंद इस अपराधी पर कई मुकदमे हैं। फिर भी उसे चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है।

आपको बता दें कि जवाहिर फिलहाल मारपीट व अपहरण के मामले में बिहार के भभुआ की जेल में बंद हैं। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व अटौली के ग्राम प्रधान चंद्रिका प्रसाद बिंद ने बताया कि जवाहिर बिंद की जमानत के लिए भभुआ कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है, ताकि वह चुनाव लड़ सके। अब उसकी अर्जी पर आगामी 24 अप्रैल को सुनवाई होने की उम्मीद है।
बताते चलें कि वर्ष 2009 में भी जवाहिर बिंद ने चंदौली लोकसभा सीट से जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था। वर्ष 2000 में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के अपहरण में भी जवाहिर बिंद का नाम आया था।वह लगभग 15 सालों से कई अपराधों में भभुआ जेल में बंद है और चुनाव के बहाने बाहर आने का जुगाड़ लगा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*