युवाओं के लिए कुछ खास करना चाहते हैं एमएलसी केदारनाथ सिंह: अश्विनी मिश्रा से खास बातचीत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के चुनाव में भाजपा इस बार पूरी ऊर्जा के साथ रणनीति बनाकर चुनावी बिसात पर जीत हासिल करने के लिए लगी है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिटिंग एमएलसी एवं भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर केदारनाथ सिंह लगातार 16 वर्षों से एमएलसी रहते हुए अपनी ऐतिहासिक पारी को दोहराने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं ।
उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि मैं लंबे समय से सदन में विधायक हूं लेकिन पहले भाजपा की सरकार नहीं रही इसलिए लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर पाया,अब हमारी सरकार केंद्र एवं प्रदेश में आ गई है और युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार पहल कर रही है। स्नातक संवर्ग से एमएलसी होने के नाते युवाओं के दुख दर्द को दूर करने की हमारी विशेष जिम्मेदारी है।
उन्होंने अपनी कार्यशैली के बारे में बताया कि मैं विधायक रहा हूं लंबे समय से इस पद पर कायम हूं लेकिन मेरे अंदर इसका तनिक भी गुरुर नहीं है। मैं किसान, नौजवान ,छात्र कोई भी हो सब की लड़ाई लड़ने के लिए समाज से सदन तक आगे रहा हूं। इन्हीं सब कार्यों के चलते जनता मुझे यहां तक पहुंचाई है। उन्होंने शिक्षामित्रों के संबंध में बताया कि हमारी सरकार न्यायालय के निर्देश के बाद शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाते हुए उनको सम्मानजनक स्थिति में शिक्षक बनाया है और आने वाले समय में उनकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इसी तरह जो भी समस्याएं आएंगी उसके निवारण के लिए हम और हमारी सरकार हमेशा तत्पर रहेगी । एमएलसी चुनाव को लेकर इस बार भारतीय जनता पार्टी आक्रामक तेवर के साथ सभी वोटरों को एकत्रित कर हंड्रेड परसेंट मतदान कराने के लिए जी जान लगा दी है। नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के एमएलसी को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
2014 के एमएलसी के चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर इतिहास रचने का भी काम यहां के स्नातक संवर्ग से केदार नाथ सिंह ने किया है। इस बार इस जीत के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए भाजपाई दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*