क्या सांसद व विधायकों को पता है कि अब चंदौली में नहीं आ रही है खाद की रैक..!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में खाद की रैक के लिए महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने सांसद निधि से धन मुहैया कराया था और जब पहली से खाई थी तो मुगलसराय की विधायक साधना सिंह ने वहां जाकर उसकी पूजा-अर्चना की थी और लोगों को यह दिलासा दिलाया था कि आप चंदौली जिले के किसानों को खाद के लिए किसी और जिले का मुंह नहीं देखना पड़ेगा बल्कि अब हर साल खाद की रैक यही उतरेगी।
पर ऐसा लगता है कि कमीशन के आदी हो चुके कुछ अधिकारियों को सांसद और विधायक का यह काम पसंद नहीं आया है। इसीलिए उन्होंने अब की बार जिले में खाद उतारने की व्यवस्था को बंद करते हुए एक बार फिर से रैक को बनारस भेज दिया है। अब चंदौली जिले के सरेसर में खाद की कोई रैक नहीं उतरती है।
चंदौली के लोगों से ही यह अपील है कि अबकी बार जब आपके इलाके में आपके सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे आएं या आपकी कभी विधायक साधना सिंह से मुलाकात हो तो उनसे यह सवाल जरूर पूछें कि आखिर खाद की रैक आपके सरकार में क्यों आनी बंद हो गई.. अधिकारियों को ऐसी किस बात की परेशानी है, जो एक बार फिर वह खाद की रैक बनारस में उतरवा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*