बनारस व आसपास के बच्चों के कैरियर को संवारेगी न्यू एब्लूम सर्विसेज, डॉ. अनिता चौधरी ने किया उद्घाटन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
अब बच्चों के कैरियर को संवारने के लिए न्यू एब्लूम सर्विसेज की शाखा का अब काशी की नगरी में शुरुआत हो गयी है। यह बनारस व उसके आसपास के बच्चों का कैरियर संवारने का काम करेगी।
बताते चलें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस संस्थान के संचालकों ने यह फैसला लिया है कि प्रसिद्ध कैरियर काउंसलिंग संस्थान न्यू एब्लूम सर्विसेज की अब शिक्षा का केंद्र कहे जाने वाले काशी के परिक्षेत्र में शुभारंभ किया जाय ।
इसी क्रम में न्यू एब्लूम सर्विसेस काउंसलिंग फॉर हाई एजुकेशन का शुभारंभ गायनोकोलॉजिस्टडॉ अनिता चौधरी द्वारा वाराणसी के लंका में किया गया है।
इस संस्थान में छात्र-छात्राओं के कैरियर संवारने तथा उनको बनाने के लिए निशुल्क काउंसलिंग दी जाए जाती है। संस्था के संस्थापक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत काउंसलिंग की जाती है। ऐसे शिक्षार्थी जो पढ़ाई करना चाहते हैं और पैसे नहीं हैं उनको शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी पूर्णता निभाई जाती है। यह संस्थान पिछले 10 वर्षों से सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा दिलाने में अधिक कामयाबी हासिल की है।
यहां कुशल कैरियर विशेषज्ञों की टीम द्वारा उचित परामर्श प्रदान कर बच्चों का कैरियर स्वर्णिम बनाने का प्रयास किया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*